झंंझारपुर जिला बनाओ मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

पटना: वर्षो से झंझारपुर को जिला बनाने की लंबित मांग को लेकर झंझारपुर जिला बनाओ मोर्चा ने मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र से जुड़े सांसद, मंत्री, विधायक एवं प्रमुख नेताओं के साथ साथ सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिख चुनाव पूर्व जिला बनाने की घोषणा करने की मांग की है।
मोर्चा के संयोजक प्रबोध चन्द्र दास ने भेजे पत्र में कहा है कि झंझारपुर से भी छोटे अनुमंडल को जिला का दर्जा मिल गया लेकिन बर्षो से जिला बनाने की मांग पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।2010 में भी बिधान सभा चुनाव के दौरान जिला बनाने की घोषणा की थी।विधानसभा में भी मामला उठने पर आश्वस्त किया गया था कि झंझारपुर को जिला बनाया जायगा, लेकिन आज तक नही बना। पत्र में श्री दास ने झंझारपुर को जिला बनाने के लिये होने बाले अहर्ता की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक और सरकारी स्तर पर सभी शर्तो को झंझारपुर जिला बनने को पूरा करती है।

मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम आग्रह किया गया कि वे अपने बचनों को पूरा कर झंझारपुर वासियो को जिला बनाने का तोहपा दे।झंझारपुर जिला क्षेत्र की जनसंख्या बर्तमान के कई जिलों से अधिक है ।झंझारपुर में झंझारपुर व फुलपरास दो अनुमंडल है जिसमे कुल आठ प्रखंड है।क्षेतफल जहाँ लगभग 17सौ बर्ग माइल में फैला है वही जनसंख्या करीब 20 लाख से ऊपर है।लेकिन बने हुए जिले लक्खीसराय में 1 अनुमंडल 7 प्रखंड 474 माइल और 10 लाख ही जनसँख्या है।इसीतरह शिवहर में 01 अनुमंडल 05 प्रखंड क्षेतफल 444 माइल और साढ़े छ लाख जनसंख्या वही शेखपुरा में01 अनुमंडल 06 प्रखंड 689 माइल में क्षेतफल और लगभग साढ़े छ लाख की जनसंख्या है।लेकिन इससे आगे रहने के बाद भी झंझारपुर को जिला नही बनाना सोचनीय है।

सभी राजनीतिक दल झंझारपुर को जिला के रूप में संग़ठन चलाती है।ऐसी स्थिति में अभी तक जिला का घोषणा न होने से जिले बासी उपेक्षित महसूस कर रहे है।मोर्चा आग्रह करती है चुनाव से पूर्व जिला की घोषणा हो।

Facebook Comments