केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों की जान को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है: मनोज तिवारी

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस से दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए लड़ रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस स्टाफ को हो रहे पीपीई किट की कमी के कारण केजरीवाल सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ही 5 दिन की बजाय एक दिन में ही दिल्ली सरकार ने 65,000 करोड़ कब बजट पास किया है बावजूद इसके क्या दिल्ली सरकार के पास 1-2 करोड़ रुपए के पीपीई किट खरीदने के लिए पैसे नहीं है? एक ओर पूरी दिल्ली में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रहा है तो दूसरी ओर केजरीवाल सरकार विज्ञापन के जरिए खुद को चमकाने में व्यस्त है। दिल्ली सरकार के पास विज्ञापन पर खर्च करने के लिए 400 करोड़ रुपए है लेकिन जब उनसे मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस स्टाफ के लिए पीपीई किट की कमी के बारे में पूछा जाता है तो केजरीवाल और उनके मंत्री आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू कर देते हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि सालों से केजरीवाल सरकार ने कई बार साबित किया है कि वो दिल्ली वालों की जान की परवाह नहीं करते हैं और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में भी केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों की जान को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है।

Facebook Comments