शहीद निर्मल की पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चो को मिले मुफ्त शिक्षा: शांडिल्य

नोएडा:  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य रविवार
को जम्मू-कश्मीर मेंढर सेक्टर पुंछ राजौरी में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हुए अंबाला के सीनियर हवलदार निर्मल सिंह की फूल रस्म में पहुंचे जहाँ उन्होंने शहीद की अस्थियों को माथे से लगाकर नमन किया l शांडिल्य ने इसके उपरांत शहीद के निवास स्थान पर जाकर शहीद की माता हरभजन कौर व पत्नी गुरविंद्र कौर को दोशाला देकर सम्मानित किया l वीरेश शांडिल्य शहीद परिवार के सैंकड़ों सदस्य के साथ तकरीबन 2 घंटे तक रहे l शांडिल्य ने शहीद के दिव्यांग भाई काला,बेटी हर्मनदीप कौर व बेटे वंशदीप समेत पूरे परिवार का हौंसला बढाया और हर संभव मदद का संकल्प लिया l

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा शहीद के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक राशि व शहीद परिवार को गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवाने के लिए भी फ्रंट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मिलेगा l उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मांग कि शहीद की बेटी हरमनदीप कौर बेहद होनहार हैं इसलिए उसे मुफ्त कान्वेंट शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसकी ताउम्र पढ़ाई का खर्चा सरकार खुद करें व शहीद की दसवी पास पत्नी को योग्यता अनुसार जनसुई गाँव में ही सरकारी नौकरी दी जाए l शांडिल्य ने कहा शहीद परिवारों की सेवा के लिए फ्रंट हमेशा अग्रणी पंक्तियों में रहा है व आगे भी रहेगा l इस मौके पर होनरेरी कैप्टन वजीर सिंह ने कहा कि शहीद परिवार के साथ चलने वाला इस समय कोई नहीं हैं इसलिए आने वाले समय में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ मिलकर शहीद निर्मल सिंह के परिवार का साथ दिया जाएगा l

शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया तैयार करना चाहिए l उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए देशवासी पाक की और से आने वाले परमाणु बम झेलने को भी तैयार है पर ऐसे-ऐसे रोज-रोज शहीद होने की बजाय एक ही दिन देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ जाए और माँ भारती का कर्ज चुकाया जा सकें l शांडिल्य ने कहा शहीद निर्मल सिंह ने पूरे विश्व में अम्बाला के नाम रोशन किया है l शांडिल्य ने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हमेशा शहीद परिवार के साथ एक पैर पर खड़ा मिलेगा l शहीद परिवार के सदस्य तकरीबन 11 बजे कीरतपुर साहिब में अस्थियाँ प्रवाहित करने के लिए रवाना हुए l

Facebook Comments