भाजपा की दमनकारी व अन्यायपूर्ण नीतियों से जनता त्रस्त: संजय गुर्जर

शाहजहाँपुर: आगामी विधानसभा चुनावों में पिछड़ों और दलितों को एकजुट करने के लिए पीस पार्टी द्वारा आगामी 28 सितम्बर को शाहजहाँपुर की कटरा विधानसभा  में पिछड़ा व दलित सम्मेलन आयोजित किया जाना था।जिसको जिला प्रशासन ने परमिशन देने से ही मना कर दिया।इसी विषय को लेकर पीस पार्टी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि पीस पार्टी ने आगामी 28 सितम्बर को कटरा विधानसभा के गांव सौरह में पीस पार्टी का पिछड़ा व दलित सम्मेलन आयोजित किया जाना था जिस की परमिशन के लिए 15 दिन पहले अप्लाई किया गया था।लेकिन जिला प्रशासन ने आज धारा 144 व दादरी में गुर्जर महापंचयत का हवाला देते हुये परमिशन देने से मना कर दिया।
आगे उन्होंने बताया कि सरकार अपने सारे कार्यक्रम हो रही लेकिन विद्वेषवश पीस पार्टी को कार्यक्रम करने की अनुमति नही दे रही जो सरासर गलत और अन्यायपूर्ण है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश के गांव गांव में पिछडों ओर दलितों को लेकर बड़ा विकल्प तैयार होगा।बीजेपी की गलत व दमनकारी व अन्यायपूर्ण नीतियों को इस समय पूरा देश  देख रहा है।शाहजहाँपुर में पीस पार्टी को अधिक मजबूत बनाने के लिए रमेश गुर्जर को पीस पार्टी किसान मोर्चे का जिलाध्यक्ष बनाया गया।इस मौके पर पीस पार्टी के प्रदेश सचिव नईम मंसूरी,किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जगवीर सागवान ,पीस पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुमित नागर ,दलित नेता नेमचन्द जाटव, रामरतन पाल, सीपी भास्कर ,महावीर गुर्जर ,दनीवर सिंह गुर्जर ,प्रधानाचार्य पूर्व प्रधान सोरन सिंह सहित पीस पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

Facebook Comments