मोदी राज में दलित पिछड़े युवाओं के जीवन में आया क्रांतिकारी बदलाव : राजीव रंजन

पटना, फरवरी 14, 2018: मोदी सरकार के विकास कार्यों से दलित तथा पिछड़े युवाओं के क्रांतिकारी बदलाव आने के बारे में बताते हुए भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा  2014 में सत्ता में आने के बाद से मौजूदा सरकार सबका साथ सबका विकास के अपने संकल्प के तहत, दशकों से विकास की मुख्यधारा से कटे और पिछड़े तथा दलित समाज के युवाओं के शैक्षणिकआर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अलग से विशेष ध्यान दिया है. सरकार की यह मंशा रही है कि इस समाज के युवा आत्मनिर्भर हो आगे बढ़े, वह नौकरी मांगने वाले की जगह नौकरी देने वाले बने, यही वजह है कि इस समाज के युवाओं की उद्यमिता को निखारने के लिए केंद्र बीते साढ़े चार वर्षों में अनेकों मोर्चों पर एक साथ कार्यरत रहा है. इन समुदायों के युवाओं की उद्यमिता निखारने के लिए केंद्र द्वारा शुरू किए गए वेंचर कैपिटल फंड की बात करें तो इसके तहत आज तहत दलित समुदाय के युवाओं को 50 लाख से 15 करोड़ तक का ऋण दिया जा रहा है. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि ऋण के 80 फीसदी राशि की गारंटी खुद केंद्र सरकार दे रही है. वहीं मुद्रा योजना के तहत अभी तक साढ़े 15 करोड़ से अधिक लोगों के बीच 8 लाख करोड़ रु से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी हैजिसके लाभान्वितों में इस समाज के लोग काफ़ी ज्यादा संख्या में हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार उनके लिए अलग से मुद्रा बैंक की शुरुआत करने वाली हैजिसकी शुरुआत 20 हजार करोड़ रुपए के कोष से की जाएगी. सरकार ने इन समाजों के युवाओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए निशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था की हैजिसमे स्थानीय छात्रों के लिए वजीफे की राशि को 1500 से बढ़ाकर 2500 और बाहरी छात्रों के लिए 3000 को बढ़ा कर 5000 रु कर दिया गया है. इसके अलावा दलित समुदाय के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप के तहत मिलने वाली राशि को 4.5 लाख रु से बढ़ाकर 6 लाख कर दिया गया है साथ ही उन्हें मिलने वाली केन्द्रीय सहायता को 25 हजार से बढ़ाकर 28 हजार रु कर दिया गया है. सरकार के इन प्रयासों से आज इस समाज के करोड़ो युवाओं की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है और भविष्य में दलित-पिछड़े समाज पर भी इसका सकारात्मक असर स्पष्ट दिखाई देगा.”

Facebook Comments