शादी अनुदान योजना के तहत 74 करोड़ रुपये से 37000 पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन/निराश्रित अभिभावकों की पुत्रियों के विवाह हेतु संचालित अनुदान योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 74 करोड़ रुपये का प्राविधान किया है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त की धनराशि 37 करोड़ रुपये निर्गत कर दी गई है। प्राविधानित धनराशि से 37000 पात्र आवेदकों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत प्राविधानित 74 करोड़ रुपये के सापेक्ष 7055.60 लाख रुपये की धनराशि से 35278 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के किसी गरीब अभिभावक की अधिकतम दो पुत्रियों के विवाह हेतु प्रति पुत्री 20 हजार रुपये की दर से आर्थिक सहायता प्रदान करने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है।

Facebook Comments