सरकार के द्वारा सभी स्थलों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है: सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊः उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में विभिन्न स्थलों पर सरकारी व गैर सरकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। कोरोना महामारी की वजह से लोगों को भोजन की  समस्या न उत्पन्न हो इस क्रम में जियामऊ कल्याण मण्डप, महानगर कल्याण मण्डप में नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया । उन्होंने कम्युनिटी किचन में भोजन की गुणवत्ता, पैकिंग एवं वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि भोज्य पदार्थ स्वच्छता के साथ तैयार किए जा रहे हैं । उन्होंने पाया कि इन स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समुचित उपाय किए गए हैं।

खन्ना ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का अक्षरशः पालन करें। सरकार के द्वारा सभी स्थलों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने  की व्यवस्था की जा रही है। मंत्री ने आवश्यक निर्देश के साथ साथ सामुदायिक किचन में कार्य कर रहे कमर्चारियों का उत्साहवर्धन किया।

Facebook Comments