निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिये 9210486584 पर फ़ोन कर सकते हैं: अशोक गोयल देवराहा

नई दिल्ली:  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संकट की घड़ी में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जन सेवा फाउंडेशन ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल ले जाने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की। इसकी जानकारी देते हुए जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिये 9210486584 पर फ़ोन कर सकते हैं।
श्री गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण कारण ज्यादातर अस्पतालों में एंबुलेंस सेवा कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए इस्तेमाल की जा रही है और अन्य जरूरतमंद लोगों को एम्बुलेंस सेवा मिलने में कठिनाई आ रही है। इसी परेशानी को देखते हुए निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गई है ताकि आम मरीजाें को परेशानी न हो। एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। कभी भी मरीज कॉल कर इसका लाभ उठा सकते हैं। कॉल आने के तुरंत बाद एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंच जाएगी। मौजूदा संकट को देखते हुए संवेदनशील नागरिक होने के कारण हम मानवता की सेवा करना चाहते हैं। दिल्लीवासियों से भी मेरी अपील है कि अगर आपको कोई ऐसे जरूरतमंद भाई-बहन मिले जो बीमार है और आर्थिक कमी के कारण हॉस्पिटल जाने के लिए एम्बुलेंस सेवा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उन्हें हेल्पलाइन नंबर 9210486584 जरूर दें ताकि समय पर उनकी निःशुल्क एम्बुलेंस सहायता हो सके।

Facebook Comments