प्राधिकरण के एसीओ से मिले रेहडी -पटरी के दुकानदार 

नोएडा, रेहडी पटरी, फुटपाथ के दुकानदारों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर फुटपाथ के दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मडल सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वरदत्त शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार 04 दिसम्बर 2018 को नोएडा विकास प्राधिकरण के ए0सी0ओ0 श्री राजेश कुमार सिंह से मुलाकात किया और समस्याओं से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि वेन्डिंग जोन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये और मौके पर सभी बाजारों के दुकानदारों का सर्वे कर सभी को जगह व लाईसेंस दिया जाये साथ ही उनसे अनुरोध किया कि जब तक वेन्डर जोन बनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तब तक किसी भी दुकानदार को नही हटाया जाये और बाजारों से हो रही अवैध उगाही बन्द कराई जाये।

प्राधिकरण के अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल के बातों को गम्भीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि बेन्डर जोन बनाने की प्रक्रिया को तेज करते हुए जमा हुए फार्मो की कमेटी बनाकर आवेदनकर्ताओं की मौके पर जाकर जांच/सत्यापन कर लाईसेंस जारी किये जायेगें। साथ ही दुकानदारों ने अपनी बैठक कर फैसला लिया कि यदि प्राधिकरण द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और रेहडी -पटरी फुटपाथ के दुकानदारों का उत्पीडन/उजाडने की चल रही कार्यवाही तथा हो रही अवैध उगाही पर रोक नहीं लगाई तो वे फिर से बड़ा आन्दोलन करने को विवश होगें।

प्रतिनिधि मंडल में वटेश्वर मिश्रा, रवीन्द्र कुमार साह, रधुनाथ शाह, साहिल, सीटू नेता गंगेश्वरदत्त शर्मा, भरत डेन्जर आदि लोग शामिल रहे।

Facebook Comments