श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट शुरू

लखनऊः उत्तर प्रदेश  के पर्यटन, संस्कृति एवं धमार्थ कार्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी आज शाम को अयोध्या पहुंचे  और आरती के पहले वेबसाइट की शुरूवात रामलला के गर्भ के समाने किया। इसके पश्पचात डा. तिवारी ने सांध्यकालीन आरती में भी भाग लिया।

डा. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि आज से फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स पर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी। राम मंदिर की वेबसाइट में आने वाले दिनों में भक्तों को रामलला की आनॅलाइन आरती के दर्शन होगे। वेबसाइट पर अयोध्या के मंदिरांे, राम की महत्ता, जिले के विकास योजनाओं, मंदिरों के रास्ते और जानकारियां, परिवहन सेवाओं, होटलो, धर्मशालाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गयी है। वेबसाइट पर  मंदिर निर्माण के आर्थिक सहयोग देने के लिए ट्रस्ट का अकाउंट नम्बर को दिया गया है।

Facebook Comments