दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट दिव्यांग व्यक्ति/संस्थान राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक करें आवेदन

लखनऊ: निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अजीत कुमार ने बताया कि 03 दिसम्बर, 2020 को ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियोंध्स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालकध्बालिका, दिव्यांग खिलाडियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

अजीत कुमार ने बताया कि पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है तथा पुरस्कार की धनराशि रु0 5000/- से बढ़ाकर रु0 25000/- कर दी गयी है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूूण्नचीूकण्हवअण्पद अथवा हेल्पलाइन नं0 1800 180 1995 से प्राप्त की जा सकती है   उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्तर पर 15 जुलाई, 2020 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जायेंगे तत्पश्चात जिलाधिकारी की संस्तुति से अन्तिम तिथि 10 अगस्त,2020 तक निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या-1010, दसम् तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में उपलब्ध कराये जा सकते हैं।

Facebook Comments